#LoveYouMummy
माँ
सादर अभिवादन
माँ तू माँ है न तो कैसे न तेरी याद आए | भले मैं माँ बन गयी हूँ पर बेटी को टोंकते समय बरबस ही तेरी याद हो आती है | मेरे बच्चे बड़े हो गये हैं लेकिन उन्हें समझाते हुए मैं खुद में तुझको ही पाती हूँ | बिटिया कह ही देती है कि माँ तुम नानी-सी हो गयी हों | काश माँ तू आज होती तो देखती ! वैसे स्वर्ग में बैठी तू देख तो रही हो न ! मैं तुझे बहुत प्यार करती हूँ माँ ! काश तेरे से कह पाती| आ जा माँ फिर से ! मैं मन की मुराद पूरी कर लूँ | सविता मिश्रा 'अक्षजा'

Hindi Microfiction by Savita Mishra : 111043532

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now